संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 20 Aug 2023 12:15 AM IST
अमेठी। आयुष्मान भारत के मरीजों को इलाज में कोई समस्या न हो इसके लिए जिला अस्पताल की तर्ज पर अब सभी 13 सीएचसी पर आयुष्मान वार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और तेज करने को कहा गया है।
जिले में आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन धारकों की कुल संख्या 03 लाख 96 हजार है। जबकि लक्ष्य 08 लाख 90 हजार 907 निर्धारित है। इन कार्ड धारकों को सरकारी अस्पताल में बीमार होने की दशा में विशेष सुविधा प्रदान किया जाएगा।
सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि सभी 13 सीएचसी में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए अलग से वार्ड बनवाया जाएगा। कक्ष का चयन करने के साथ उसकी साफ-सफाई व रंगाई पुताई कराने का आदेश संबंधित अधीक्षकों को दिया गया है। बताया कि वार्ड पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा। समय-समय पर इन वार्डों का निरीक्षण किया जाएगा। कमी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।