संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 23 Nov 2023 12:28 AM IST
अमेठी। तिलोई विधानसभा क्षेत्र के 17 गांवों में नई सड़कें बनेंगी। राज्यमंत्री की पहल पर शासन ने लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड के 7.85 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। पहली किस्त के तौर 5.16 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इससे करीब 50 हजार की आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
ग्रामीण इलाकों में सड़क न होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां पर अभी तक खड़ंजा है। लोक निर्माण विभाग ने ऐसी ग्राम पंचायतों में सड़कों का निर्माण कराने की योजना बनाई है। चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री राज्यमंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह की पहल पर लोक निर्माण विभाग ने पंडित दीनदयाल योजना के तहत तिलोई क्षेत्र के पक्के मार्ग से वंचित 17 ग्राम सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
शासन ने 17 ग्राम पंचायतों में 12.01 किमी. सड़क निर्माण के लिए सात करोड़ 85 लाख के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। पहली किस्त के रूप में पांच करोड़ 16 लाख रुपये जारी कर दिया है। अब लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार निविदा के माध्यम से ठेकेदार का चयन करने के साथ अन्य कार्रवाई करने में जुटे हैं। सड़कों के निर्माण के बाद करीब 50 हजार की आबादी को आवागमन में आने वाली दिक्कतों से नहीं जूझना पड़ेगा।
लोक निर्माण विभाग-प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत तिलोई क्षेत्र की 17 सड़कों के निर्माण के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। पहली किस्त की राशि भी जारी कर दी गई है। निविदा के माध्यम से ठेकेदार का चयन कर निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।