अमेठी। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को गौरीगंज में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में उमेश, बालिका वर्ग में रितू विजेता रहीं। प्रतियोगिता के बाद मेधावी को पुरस्कृत किया गया।
मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता के ऊंची कूद बालक वर्ग में अतुल मिश्र, ऋषि व ऋषिक तो बालिक वर्ग में एमजेएस स्कूल की साक्षी यादव ने जलवा कायम किया। लंबी कूद बालक वर्ग में रविकांत, मो साहिल व फरहान व बालिका वर्ग में विद्या यादव व शचि तिवारी विजेता रही। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में उमेश, शिवेंद्र व अजीत पाल व बालिका वर्ग में रितू दुबे, नम्रता तथा प्रतिभा तथा 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अनुज पाल, सिद्धार्थ व कुंज करन क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान के विजेता रहे।
भाषण प्रतियोगिता में एमजेएस स्कूल के किशन सिंह, केपीएस स्कूल के अंतिमा सिंह तथा एमजेएस स्कूल की ही अंशू चौरसिया क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। रंगोली प्में एमजेएस की रुपम, जीजीआईसी गौरीगंज की कविता पुष्पाकर व केपीएस बेहटा की अनामिका ने पुरस्कार पर कब्जा किया। बैडमिंटन बालिका वर्ग में रिया, इस्तता सेन व रजिया तो बालक वर्ग में प्रशांत सिंह, प्रिंस सरोज व शिवांग अग्रहरि ने ट्राफी पर कब्जा दिया। पुरस्कार के बाद विजेता खिलाड़ियों कोे पुरस्कृत किया।
बालिका वर्ग कबड्डी में शाहगढ़ टीम विजेता
शाहगढ़ (अमेठी)। ब्लाॅक स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार समापन हुआ। कौहार मैदान में पांच न्याय पंचायत शाहगढ़, कौहार, सेवई हेमगढ़, हरदोइया व चंदौकी की पांचों टीमों ने हिस्सा लिया। बालिका वर्ग की आयोजित कबड्डी खेल में शाहगढ़ की टीम विजेता बहोरखा की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग की बॉलीवाल खेल में चंदौकी विजेता सेवई हेमगढ़ की टीम उपविजेता रही। (संवाद)