गौरीगंज (अमेठी)। इसे जिला प्रशासन की विफलता कहें या कुछ और कि जिले में मतदान का प्रतिशत गत निकाय चुनाव के मुकाबले 3.33 प्रतिशत घट गया। यही स्थिति सभी निकाय क्षेत्रों में रही। वर्ष 2017 में हुए निकाय चुनाव में 68.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। अलग-अलग निकायों की बात करें तो वर्ष 2017 में नगर पंचायत मुसाफिरखाना में 81.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। नगर पंचायत अमेठी में 69.55, नगर पालिका परिषद जायस में 62.17 और नगर पालिका परिषद गौरीगंज में 69.95 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस वर्ष लोगों को 2017 के मुकाबले अधिक मतदान की उम्मीद थी। देर शाम आए आंकड़ों ने इन दावों की पोल खोल दी।

जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को जिले का कुल मतदान प्रतिशत 64.90 तक ही पहुंच सका। मतदान प्रतिशत में आई गिरावट की यह स्थिति सभी निकायों में भी देखने को मिली। नगर पंचायत मुसाफिरखाना में इस वर्ष महज 79.57 प्रतिशत मतदान हुआ तो अमेठी में 66.78 प्रतिशत। इसी तरह नगर पालिका परिषद जायस में 59.20 तो गौरीगंज में महज 67.33 प्रतिशत लोगों ने ही बूथों पर पहुंचकर मतदान किया।

गत चुनाव में बढ़ा था चार प्रतिशत मतदान

मौजूदा चुनाव की यह स्थिति इसलिए भी चिंताजनक है कि 2017 के चुनाव में जिले के तीन निकायों में (गौरीगंज छोड़कर, यहां 2017 में पहली बार चुनाव हुए थे) मतदान 2012 के मुकाबले चार फीसदी बढ़ा था। 24 जून 2012 को हुए निकाय चुनाव में मुसाफिरखाना में 72 फीसदी मतदान हुआ था जबकि 2017 में 81.15 प्रतिशत। इसी तरह 2012 मेें अमेठी नपं में 66 प्रतिशत तो 2017 में 69.55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। नगर पालिका परिषद जायस में 2012 में 54 प्रतिशत मतदान हुआ था तो 2017 में 62.17 फीसदी। कुल मतदान प्रतिशत की बात करें तो 2012 में जहां 64 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं 2017 में 62.23 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मौजूदा चुनाव के मतदान आंकड़ों पर एक नजर

निकाय – महिला मत – पुरुष मत – कुल मत

नगर पालिका गौरीगंज – 8993 – 9294 – 18287

नगर पालिका जायस – 9783 – 9659 – 19442

नगर पंचायत अमेठी – 4248 – 4019 – 8287

नगर पंचायत मुसाफिरखाना – 2594 – 2704 – 5298

योग – 25618 – 25676 – 51294



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *