संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 18 Sep 2023 12:17 AM IST

Harshalata tops in 21 kilometer half marathon

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम ह​र्षिता को पुरस्कार से सम्मानित करते

अमेठी। मुंशीगंज एचएएल कोरवा निवासी मास्टर एथलीट हर्षलता शाही (हर्षिता) ने लखनऊ में एनसीआर मैराथन ग्रुप की ओर से रविवार को आयोजित दूसरी लखनऊ हैरिटेज हाफ मैराथन 2023 में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के 18 से 45 आयु वर्ग की 21 किलो मीटर हाफ मैराथन को सफलता पूर्वक पूरा करते प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त कर हर्षलता शाही ने एक बार फिर अमेठी और एचएएल का नाम रोशन कर दिया।वह चार बार दौड़ में हर्षिता अपना जलवा दिखा चुकी हैं। हर्षिता ने बताया कि उनका सपना है 42 किलोमीटर की फुल मैराथन में प्रतिभग कर सफलता हासिल करना है। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *