संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 21 May 2023 12:09 AM IST
निकाय चुनाव के बाद संपूर्ण समाधान फिर शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए नगरीय निकाय चुनाव के बाद संपूर्ण समाधान दिवस का शुभारंभ हुआ। शनिवार को चारों तहसील में 214 फरियादियों ने अपनी पीड़ा सुनाई। सुनवाई के बाद 21 शिकायतों का निस्तारण हुआ। शिकायत लंबित रहने या फर्जी तरीके से निस्तारित करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
शनिवार को मुसाफिरखाना तहसील में डीएम राकेश कुमार मिश्र, एसपी डॉ. इलामारन जी. व विधायक सुरेश पासी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। इसके अतिरिक्त गौरीगंज में एडीएम एके सिंह, तिलोई में सीडीओ सान्या छाबड़ा तो अमेठी में एसडीएम प्रीति तिवारी ने शिकायतों की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान मुसाफिरखाना में 62 पीड़ितों ने अपनी पीड़ा डीएम-एसपी व विधायक को सुनाई। सुनवाई के दौरान चार शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हुआ। अन्य फरियादियों को निस्तारण के आश्वासन पर बैरंग ही लौटना पड़ा। गौरीगंज में एडीएम के सामने 46 शिकायत आई जिनमें पांच का निस्तारण हुआ। तिलोई में सीडीओ को 66 पीड़ितों ने अपनी पीड़ा बताई। अनमें सिर्फ चार का ही निस्तारण हो सका। अमेठी में प्रीति तिवारी ने भी प्रस्तुत 40 शिकायतों में आठ का मौके पर निस्तारण किया। करीब एक माह से अधिक समय बाद आयोजित हुए दिवस में अधिकांश फरियादी निराश होकर बैरंग ही लौटे। अफसरों ने कर्मियों संग वन्य जीव व पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली।