संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 17 Sep 2023 12:11 AM IST

गोशाला में दवा का छिड़काव करते कर्मी
अमेठी। जिले में शनिवार को 22 और लंपी जैसे लक्षण से पीड़ित मवेशी मिले हैं। लगातार लंपी जैसे लक्षण के मवेशी मिलने से पशु पालक परेशान हैं। पशु पालन विभाग की ओर से बीमारी से पीड़ित मवेशियों को आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। जिले में शनिवार को लंपी जैसे लक्षण से ग्रसित 22 मवेशी मिलने के साथ ही जिले में इनकी संख्या 99 हो गई है। जिसमें अब तक छह मवेशियों के ठीक होने का विभाग दावा कर रहा है। 13 टीमों की मदद से शनिवार को को 4900 टीके लगाए गए। जिले में अब तक लंपी बीमारी से मवेशियों को बचाने के लिए 39000 टीके लगाए जा चुके हैं। पशु पालकों को बीमारी के खिलाफ जागरूक करने के साथ ही बीमारी के लक्षण मिलने पर तत्काल जानकारी देने की बात कही जा रही है।
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व नोडल सुधाकर सिंह ने बताया कि जिले में तेजी के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक छह मवेशी ठीक हो चुके हैं।
