संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sat, 27 May 2023 12:13 AM IST
अमेठी। जिले के 13 विकासखंडों की 26 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम चौपाल लगी। सभी ग्राम पंचायतों में लगी चौपाल में करीब दो सौ से अधिक शिकायतें आईं। इनमें से अधिकांश समस्याओं का नामित अफसरों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। ग्राम पंचायत खेरौना में खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह की मौजूदगी में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। ग्राम पंचायत में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ था। सामुदायिक शौचालय संचालित होने के बावजूद विद्युतीकरण नहीं हुआ था। परिसर में लगे हैंडपंप भी खराब था। ग्रामीणों ने आवास, जलनिकासी व अन्य समस्याओं की शिकायत की। खंड विकास अधिकारी ने संबंधित सचिव को तीन दिन में खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराने के साथ ही जल निकासी के लिए नाली निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत अन्त्योदय में शामिल 68 परिवारों के 240 आयुष्मान कार्ड जारी हुए हैं। गांव के दस परिवार बाहर होने के चलते छह आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका है। इस मौके पर नोडल अधिकारी जेई एमआई अजीत सिंह, ग्राम प्रधान हेमा, कुन्ता देवी, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, संजना यादव व अन्य मौजूद रहे।