हाईटेंशन लाइन से पति के झुलसने पर दाखिल की अर्जी
संवाद न्यूज एजेंसी
गौरीगंज (अमेठी)। पाॅवर काॅरपोरेशन की लापरवाही से पति के झुलसने के बाद सुनवाई न होने पर पीड़िता ने न्यायालय में अर्जी दाखिल की है। मामले में 29 जून को सुनवाई की तिथि नियत की गई है।
जगदीशपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सालपुर निवासी फूलपता का कहना है कि गांव के किनारे से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। इसके तार ढीले और जर्जर होकर लटक गए हैं। इससे हमेशा जान-माल का खतरा बना रहता है। गांव वालों ने कई बार लाइन सही कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया पर किसी ने ध्यान नहीं दिया
तीन नवंबर, 2022 को उसके पति अनिल कुमार लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे। इलाज के लिए उन्हें जगदीशपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से ट्राॅमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया गया था। लखनऊ में इलाज के दौरान अनिल कुमार का हाथ काटना पड़ा। इस वजह से अनिल चलने-फिरने में असमर्थ हो गए हैं। विभाग में उनकी सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने कोर्ट में तत्कालीन एसडीओ मुसाफिरखाना और अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने मामले की सुनवाई करते हुए अगली तिथि 29 जून नियत की है।