अमेठी। शासन ने 15 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया था। निर्माण शुरु कराने के लिए 3.65 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है। ग्राम पंचायतों से मिले प्रस्ताव का परीक्षण करने के बाद मानक पर सही मिली ग्राम पंचायतों को आवंटन की कार्रवाई शुरु की गई है।

सरकार ने पंचायत राज विभाग को 15 अंत्येष्टि स्थल का लक्ष्य आवंटित किया था। इसे पूरा करने के लिए जिला पंचायत राज विभाग ने ग्राम पंचायतों से उपलब्ध जमीन के आधार पर प्रस्ताव मांगा था।

इसका परीक्षण करने के बाद 15 ग्राम पंचायत मानक पर खरी उतरी हैं। इन ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल निर्माण का आवंटन शुरु किया गया है। शासन ने 24 लाख 36 हजार प्रति अंत्येष्टि स्थल की दर से तीन करोड़ 65 लाख 40 हजार रुपये की राशि जारी की है।

क्रासर

इन ग्राम पंचायतों में होगा निर्माण

ब्लाॅक ग्राम पंचायत

अमेठी रामदयपुर, जंगलराम नगर, गंगौली।

गौरीगंज बेनीपुर बल्देव,छिटेपुर,अरगवां।

शाहगढ़ दुलापुरखुर्द

जगदीशपुर गूंगेमऊ, ढूढेहरी।

भेटुआ बनदोइया, कडेर गांव।

बाजारशुकुल हुसैनपुर।

तिलोई कमई व सेमरौता।

जल्द शुरु कराया जाएगा निर्माण

जिले की 15 ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए तीन करोड़ 65 लाख 40 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है। ग्राम पंचायतों को अंत्येष्टि स्थल निर्माण के आवंटन की प्रक्रिया शुरु कराई जा रही है।

– श्रीकांत यादव, डीपीआरओ अमेठी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *