संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 05 Jun 2023 12:08 AM IST

The mercury crossed 42, the scorching heat scorched

तेज धूप के कारण मुंह ढक कर जातीं युवतियां

गौरीगंज (अमेठी)। हवाओं की तल्खी ने आम जीवन बेहाल कर दिया है। उमस भरी गर्मी व लू के थपेड़ों ने घर से बाहर निकलने वालों की परेशानी बढ़ रखी है। आलम यह है कि सुबह 10 बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। हर कोई धूप से बचने के लिए छांव की तलाश कर रहा है। जून माह के चौथे दिन से ही तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। रविवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। हवा का रुख बदलते फिर से झुलसाने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों ने जीवन मुश्किल कर दिया है। रविवार को दिन भर लू के थपेड़ों से हर कोई बेहाल रहा। लू चलने के कारण लोग किसी तरह मुंह ढककर बाहर निकले। शीतल पेय पदार्थ की दुकानों पर भीड़ और बाजारों में लोग छांव ढूंढ़ते नजर आए।

अभी बढ़ेगी लू की रफ्तार

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को पारा 42.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में लू की रफ्तार और बढ़ सकती है। नरेंद्र देव विश्वविद्यालय अयोध्या के मौसम वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 81 प्रतिशत और न्यूनतम 34 प्रतिशत रही। हवा की गति 4.2 किलोमीटर प्रति घंटा रही। उन्होंने बताया कि दक्षिण- पश्चिमी हवा चलने के कारण मौसम में शुष्क बना रहेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *