अमेठी। टमाटर के बाद अब प्याज रुला रहा। जामो रोड की रहने वाली सुष्मिता रविवार की शाम गौरीगंज में ओवर ब्रिज के पास सब्जी खरीदने गई हुईं थीं। सब्जी विक्रेता से पूछा कि प्याज क्या रेट है, जवाब मिला 70 रुपये किलो।
यह सुनते ही वह चौंक पड़ी। कहा कि दस दिन पहले तो 30 रुपये किलो में प्याज खरीदी थी। एक बारगी 70 रुपये किलो। ऐसा करो सिर्फ पाव भर प्याज दे दो। यह दर्द किसी एक का नहीं, बल्कि सब्जी खरीदने आने वाले हरेक का है।
सब्जी विक्रेता राम लखन से जब बात की गई तो उसका कहना था कि पिछले 10 दिनों में प्याज की कीमतों में 50 फीसद तक का इजाफा देखने को मिला है। 30 से 35 रुपये किलो बिकने वाली प्याज की कीमत अब 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। दीपावली तक प्याज की कीमत में और भी इजाफा हो सकता है।
सब्जी विक्रेता सलमान ने बताया कि अगले 15-20 दिन के बाद प्याज के भाव में गिरावट आने की उम्मीद है। नई प्याज बाजार में आ जाएगी, तब प्याज के भाव में गिरावट आएगी। इसके बाद कुछ हद तक समस्या कम होगी।
गड़बड़ाया घर का बजट
प्याज का दाम बढ़ने से एक बार फिर घर का बजट गड़बड़ा गया है। नीलम सिंह का कहना है कि सरकार को महंगाई को लेकर विशेष फोकस करना चाहिए। सुमन का कहना था कि कभी टमाटर तो कभी प्याज के दाम बढ़ जा रहे हैं, आम आदमी की मुश्किल कम ही नहीं हो रही है। क्या करें, सरकार को कुछ करना चाहिए।