अमेठी। ग्राम पंचायतों के विकास का कार्यों के लिए आवंटित सरकारी धन की अनियमितता करने वाले 10 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। एक सप्ताह में संतोषजनक जवाब न देने पर धन के वसूली की कार्रवाई शुरू की जाएगी। ग्राम पंचायत के सचिवों को नोटिस जारी की गई है। इनमें एक मृतक व एक निलंबित भी है। जिले की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने व श्रमिकों की मजदूरी दूसरों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर धन हजम करने का मामला जांच में सामने आया है। जांच में 10 ग्राम पंचायतों में 08 लाख 99 हजार 503 रुपए की अनियमितता मिली है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआरओ ने सभी संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इसमें भादर ब्लाॅक की ग्राम पंचायत सरैया के सचिव लाल कुंवर बहादुर की मौत हो चुकी है तो जामो ब्लाॅक की ग्राम पंचायत लालूपुर ढबिया के सचिव आशीष रंजन निलंबित हैं।

डीपीआरओ श्रीकांत यादव ने कहाकि निर्धारित समय पर जवाब न देने वाले आठ सचिवों के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए धन के वसूली की कार्रवाई शुरु की जाएगी। कहा कि ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी करने के लिए पत्र तैयार किया जा रहा है।

इन पंचायत सचिवों को जारी हुई नोटिस

ब्लाक ग्राम पंचायत सचिव का नाम

भादर गुडूर प्रवीण कुमार त्रिपाठी

भादर नेवढिया सूरज कुमार

भेटुआ नरसिंहभानपुर सुधीर पटेल

भेटुआ राजापुर कल्याण सुधीर पटेल

जगदीशपुर उत्तरगांव महेश शर्मा

मुसाफिरखाना गुन्नौर नरेंद्र कुमार यादव

मुसाफिरखाना बरना मुबारकपुर सुरेश मिश्रा

जामो परसरामपुर पवन कुमार यादव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *