अमेठी। प्रधानमंत्री जनविकास योजना से 96 करोड़ से अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए जिले के बहादुरपुर, सिंहपुर, जगदीशपुर व बाजार शुकुल ब्लॉक में विकास कार्य होंगे। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब इसको लेकर कवायद तेज कर दी गई है।

योजना के तहत समुदाय के लोगों की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में काम चल रहा है। आबादी को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत के साथ सामुदायिक सहभागिता योजना से लाभान्वित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1126 परियोजना के लिए 96 करोड़ 54 लाख रुपये के कार्यों के प्रस्ताव को जिला स्तरीय कमेटी ने मंजूरी दी थी। मंजूरी के बाद राज्य सरकार और अब केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। मंजूरी के बाद जल्द ही धनराशि जारी होने की संभावना है। धनराशि जारी हाेने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार, जलनिगम व पावर कारपोरेशन के प्रस्तावित कार्य पूरे होंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार से योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही शासन से स्तर से कार्यदायी संस्था नामित होगी। जिसके बाद प्रस्तावित कार्य पूरे होंगे। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *