
राहुल ने कहा स्मृति के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं होनी चाहिए।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोगों से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न करने की अपील की है।कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- हार-जीत जीवन में लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई अपमानजनक या भद्दी टिप्पणी न की जाए। किसी का अपमान करना या किसी को नीचा दिखाना यह शक्तिशाली होने का नहीं कमजोर होने का प्रदर्शन करना है। किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए।
उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब कुछ लोग उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से लोकसभा चुनाव में हार के बाद अपना आधिकारिक बंगला खाली करने पर ईरानी पर कटाक्ष कर रहे हैं। गांधी परिवार के करीबी शर्मा से अमेठी संसदीय सीट पर 1.6 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हारने के कुछ हफ्ते बाद ईरानी ने लुटियंस दिल्ली में 28 तुगलक क्रिसेंट स्थित अपना आधिकारिक बंगला खाली कर दिया।
अमेठी के विकास के लिए है सांसद निधि
सांसद निधि अमेठी और यहां की जनता के लिए है। सार्वजनिक कार्य के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि आएगा तो उसका सहयोग किया जाएगा। ये बातें सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहीं। वह शुक्रवार को ब्लॉक भेटुआ परिसर में क्षेत्र पंचायत की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास खंड विकास की सबसे छोटी इकाई है। यही से विकास शुरू होता है। उन्होंने ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों से बात की। बैठक में जिस भी एजेंडे पर चर्चा हुई है वे विकास कार्य समय से पूर्ण होने चाहिए। उन्होंने विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करने की बात कही।
बैठक में मौजूद एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गांव के विकास के लिए जो भी संभव होगा, वे पूरा प्रयास करेंगे। बैठक में ब्लॉक की 47 ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी गई। इसके साथ ही प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ल ने की। बैठक में खंड विकास अधिकारी विजय अस्थाना, डीडीसी सूबेदार यादव, रमेश सिंह, शीतला प्रसाद तिवारी, जगन्नाथ तिवारी समेत ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।