Amethi: Sipahi injured and SI died in jayas thana kshetra in Amethi.

कार से टकराकर टैंकर पलट गया।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र में रायबरेली मार्ग पर गांधीनगर के पास सोमवार की दोपहर गैस का टैंकर एक कार को टक्कर मारने के बाद पलट गया जिससे उसमें रिसाव शुरू हो गया। हादसे में कार सवार एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल है। उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

घटना से अमेठी रायबरेली मार्ग बंद कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों तरफ से रास्ता रोका है। पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें – आत्ममंथन से ज्यादा, दूसरों पर चिंतन… इन सवालों से कन्नी काटते दिखी भाजपा कार्यसमिति…इस बात पर मंथन भी न किया

ये भी पढ़ें – बसपा: हरियाणा विधानसभा चुनाव की पूरी कमान आनंद और आकाश को, लंबे समय के बाद हुई भाई की वापसी

जयस थाना क्षेत्र में गांधीपुरम गांधीनगर के पास गैस ले जा रहे टैंकर और कार में टक्कर हो गई। इस हादसे में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें से गैस का रिसाव शुरू हो गया। हादसे में कार सवार दरोगा बृजभूषण की मौत हो गई। जबकि सिपाही संत राज गंभीर रूप से घायल हुआ है।

हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है। पुलिस ने एक किलोमीटर का क्षेत्र अपने कब्जे में ले लिया है। आसपास मौजूद लोगों और ग्रामीणों को वहां से हटाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *