संग्रामपुर के शुकुलपुर गांव में लापता हुए किशोर का शव दूसरे दिन बुधवार को मालती नदी के किनारे जंगल में एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला। ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। घटना से गांव में कोहराम मच गया। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। संग्रामपुर शुकुलपुर निवासी राज बहादुर उर्फ दारा का पुत्र नितिन (14) मंगलवार दोपहर घर से लापता हो गया था। शाम तक घर न पहुंचने पर परिजन परेशान हो गए।

Trending Videos

आसपास नितिन की खोज करने लगे। नितिन का कहीं पता नही चल सका। परिजनों ने मामले की सूचना ग्राम प्रधान को दी जिसके बाद प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस के देर रात तक खोजबीन के बाद भी किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं परिजन भी रिश्तेदारों के यहां पता करने में लगे थे। 

ये भी पढ़े- UP News: आईएएस विजय किरन आनंद इन्वेस्ट यूपी के नए सीईओ बने, अपर निदेशक राज राजकुमार प्रतीक्षारत

ये भी पढ़े-  यूपी: पूर्वांचल में आज छाए रहेंगे बादल, पश्चिम के इन 17 जिलों में लू का अलर्ट; एक झटके में छह डिग्री चढ़ा पारा

बुधवार सुबह एक ग्रामीण शौच के लिए मालती नदी किनारे गया था। वापस आते समय झाड़ियों में एक शव दिखाई दिया। उसने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई। सूचना पाकर नितिन की मां गुड्डा देवी, बड़ा भाई सचिन व छोटी बहन आरती नदी के किनारे पहुंचे और शव को देखते ही बिलख पड़े। कुछ ही समय मे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता राज बहादुर रोजी-रोटी के लिए पंजाब के लुधियाना में नौकरी करते हैं।  फोन कर उन्हें जानकारी दी गई। सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर शरद चंद मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी संदीप राय ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। बहन से किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। 

हंसमुख व मिलनसार था नितिन

मृतक नितिन रणंजय इंटर कालेज के कक्षा सात का विद्यार्थी था।विद्यालय के प्रधानाचार्य जय प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि नितिन अपनी कक्षा में बसे मिलनसार था।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

इसी गांव के पुरवा बगिया में 15 नवंबर 2021 को हरिओम मिश्र के 14 वर्षीय पुत्र वरुण का भी शव निर्माणाधीन घर के आंगन में रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता मिला था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *