Amethi: Two passengers fall ill in Shramjivi Express, one died

– फोटो : amar ujala

विस्तार


बिहार प्रांत के राजगीर से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में रविवार देर शाम निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल की सूचना पर दो बीमार यात्रियों को उतारा गया। बीमार यात्रियों का आरपीएफ कर्मियों ने सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया। अस्पताल में एक की मौत हो गई तो दूसरे की हालात नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों की पहचान करने के बाद मामले सूचना परिजनों को देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की कवायद शुरू कर दी है।

बिहार प्रांत के शेखपुर जिले के गंगौर कोटवा निवासी सीताराम वर्मा (61) रविवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस के एस-4 में आरक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे थे। इसी ट्रेन के जनरल कोच में प्लाट नम्बर 231- 232, सेक्टर 58, फरीदाबाद हरियाणा सिवालिक प्रिंट्स लिमिटेड में कार्यरत अशोक कुमार भी यात्रा कर रहे थे। दोनों के ट्रेन के सुल्तानपुर से रवाना होने के बाद तबीयत खराब होने की सूचना सह यात्रियों ने कंट्रोल को दी। कंट्रोल की सूचना के बाद शाम 07:54 बजे ट्रेन के निहालगढ़ पहुंचने के बाद आरपीएफ कर्मियों ने कोच से उतार कर दोनों को एंबुलेस की मदद से सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया।

सीएचसी में मौजूद डॉक्टरों ने सीताराम को मृत घोषित करते हुए अशोक कुमार की हालात नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। आरपीएफ कर्मियों ने यात्रियों की पहचान होने के बाद मामले की सूचना परिजनों को देने के साथ पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस कर्मियों ने सीताराम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की कवायद शुरू कर दी है। आरपीएफ निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत कारण स्पष्ट होगा। जिसके बाद जीआरपी स्तर से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्लेटफार्म पर बेहोश हुआ यात्री, मौत

निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम वाराणसी के चौबेपुर निवासी राजेंद्र पटेल (58) रविवार को किसी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा था। देर शाम करीब सात अचानक बेहोश होकर बेंच पर गिर पड़ा। राजेंद्र को गिरा देख पास मौजूद यात्रियों ने मामले की सूचना आरपीएफ ने मौके पर पहुंचे राजेंद्र को सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में मौजूद डॉक्टरों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र की मौत के बाद आरपीएफ निरीक्षक ने मामले की सूचना परिजनों को देने के साथ पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की कोशिश में जुटी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *