Amethi:Divya Agrahari's husband alleges loot of 30 Lakh Rupees in murder case.

घर से 30 लाख के आभूषण हुए गायब।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


घर मे घुसकर महिला व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। जिस घर में घुसकर तीन दिन पहले विवाहिता की हत्या की गई उस घर से 30 लाख रुपए से अधिक का आभूषण गायब हो गया। मंगलवार परिजन जब घर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि आरोपी सिपाही ने पहले उसके घर में लूट की उसके बाद पत्नी की हत्या कर फरार हो गया।

Trending Videos

मामला कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के सामने का है। जहां कॉलोनी के सामने कपड़े की दुकान करने वाली दिव्या अग्रहरी की शनिवार की दोपहर घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार देर शाम आरोपित सिपाही को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें – यूपी: ईसाई मिशनरियां इस तरह से कर रही हैं प्रदेश में मतांतरण, अयोध्या के साथ यूपी के इन जिलों में गहरी पैठ

ये भी पढ़ें – यूपी: भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं तेज, इस जाति को मिल सकती है तरजीह, बनाए गए 751 मंडल अध्यक्ष

घटना के बाद से पुलिस लगातार उसके घर की निगरानी कर रही थी। जिस घर में हत्या हुई थी मंगलवार सुबह पुलिस से आदेश मिलने के बाद मृतका का भाई, उसकी मां और उसका पति चंदन घर पहुंचा तो मामले की जानकारी हुई। पति के मुताबिक आलमारी के लाकर में हार, आठ अंगूठी और सोने की चैन समेत भारी मात्रा में आभूषण थे।

पति ने कहा कि आरोपी सिपाही ने पहले घर मे लूटपाट की उसके बाद पत्नी की हत्या करके मौके से फरार हो गया। मृतका के भाई संजीव ने बताया कि उसकी पांच साल की एक भांजी है। पूरा परिवार घर पहुंचा और सोचा कि जो भी सामान या पैसे बचे है उसे भांजी के नाम लाकर में जमा कर दिया जाएगा। जिससे उसका भविष्य उज्ज्वल हो सके लेकिन उसके पहले ही घर की सारी ज्वैलरी गायब है।

घटना के बाद से ही पूरा घर पुलिस अभिरक्षा में था और घर के अंदर पुलिस के अलावा कोई भी अन्य आदमी घर के अंदर नही गया। पुलिस दो दिनों तक घर के चप्पे चप्पे तक जांच करती रही लेकिन आलमारी से गायब लाखों रुपए के गायब ज्वैलरी तक नही पहुंच सकी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *