
{“_id”:”692dce50507ead001806a642″,”slug”:”amroha-brother-kills-sister-with-sharp-weapon-incident-takes-place-after-she-demands-share-in-land-2025-12-01″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Amroha: धारदार हथियार से हमला कर भाई ने ले ली बहन की जान, जमीन में हिस्सा मांगने पर वारदात”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

Amroha: पिता के निधन के बाद जमीन में हिस्सा मांग रही अविवाहित नर्स बहन संयोगता (32) की उसके भाई श्योराज ने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े घर में ही घटना को अंजाम देकर अभियुक्त अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। एसपी अमित कुमार आनंद ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस की तीन टीमें अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैं।