
अमरोहा में तलवार लहराता युवक
– फोटो : संवाद
विस्तार
जन्मदिन के मौके पर युवकों ने डांस करने के साथ तलवार भी लहराई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब पुलिस वीडियो के आधार पर युवकों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुछ युवक सिक्स पैक दिखाते हुए अर्ध नग्न होकर फिल्मी गाने पर डांस कर रहे हैं।
वीडियो सैदनगली थानाक्षेत्र के गांव का बताया जा रहा जा रहा है। वीडियाे में युवक हाथ में तलवार लेकर करतब दिखा रहे हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई में जुटी हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक युवक के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है। डांस करने वाले युवक शराब के नशे में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत का कहना है कि वीडियो की जांच कराने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।