{“_id”:”67851379de05a0f1d70f0817″,”slug”:”amroha-i-will-marry-my-lover-only-i-am-okay-with-him-becoming-my-second-wife-i-will-not-live-my-husband-2025-01-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चार साल बाद फिर मिला प्यार: ‘प्रेमी से ही शादी करूंगी.. उसकी दूसरी पत्नी बनाना मंजूर, पति के साथ नहीं रहूंगी'”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पति को छोड़कर प्रेमी संग हुई फरार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चार साल पहले प्रेम प्रसंग के बाद अलग होने पर युवक-युवती की शादी हो गई। कुछ दिन पहले दोबारा मुलाकात हुई तो फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ा। तीन जनवरी को प्रेमी युगल भाग निकले। महिला के पति ने शिकायत की तो पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। युवती ने थाने में दो टूक कहा कि वह प्रेमी की दूसरी पत्नी बनकर रहने को तैयार है लेकिन पति के साथ नहीं जाएगी।
Trending Videos
इसके बाद पति व अन्य परिजन पीछे हट गए और पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी शादीशुदा प्रेमी के साथ भेज दिया। चार साल पहले डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग का थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अगस्त 2020 में प्रेमी युगल घर से भाग गया था।
किशोरी के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। तब गजरौला पुलिस ने दोनों को बरामद कर प्रेमी को जेल भेज दिया था। बालिग होने पर युवती की शादी डिडौली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हो गई थी। वहीं जेल से छूटने पर युवक ने दूसरी युवती से प्रेम विवाह कर लिया।
कुछ दिनों पहले गजरौला के बाजार में प्रेमी युगल की मुलाकात हो गई। दोनाें ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और फिर से बातचीत शुरू हो गई। तीन जनवरी को प्रेमी युगल अपने-अपने घर से भाग निकले। महिला के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने फिर दोनों को बरामद कर लिया।
सूचना मिलने पर महिला का पति व अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए। महिला ने दो टूक कहा कि वह अपने प्रेमी से ही शादी करेगी। वह दूसरी पत्नी बनकर रहने को तैयार है लेकिन पति के साथ नहीं जाएगी। परिजनों ने काफी समझाया मगर वह नहीं मानी। उसकी जिद को देखते हुए परिजन पीछे हट गए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने बताया कि महिला के बयानों के आधार पर उसे प्रेमी के साथ भेज दिया गया। परिजनों ने भी इस मामले में अपनी सहमति दे दी है। निराश होकर पति घर लाैट गया।