हसनपुर संभल मार्ग पर गैस गोदाम के पास सोमवार सुबह बजरपुट से भरे ट्रक ने आगे से चल रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रॉली सड़क पर पलट गई और इसमें बैठे मजदूर संभल के गांव मिलक भारतल निवासी मनोज कुमार (25) व ऋषिपाल (50) की ईंटों के नीचे दबकर मौत हो गई।
दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। बताते हैं कि रोजाना संभल क्षेत्र से ईटों की ट्रैक्टर ट्राॅली भरकर हसनपुर क्षेत्र में बेचने के लिए लोग ले जाते हैं।
सोमवार सुबह भी ईंटों को बेचने के लिए संभल से हसनपुर की तरफ ले जाया जा रहा था। संभल हसनपुर मार्ग पर उझारी में यह हादसा हो गया। बदरपुर से भरा ट्रक भी संभल की दिशा से ही आ रहा था। उसने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राॅली में टक्कर मार दी।
इसमें मनोज कुमार और ऋषिपाल की मौत हो गई। उनके ही गांव के धर्मेंद्र और सतीश घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस द्वारा हसनपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, इससे पहले हादसे के बाद सड़क पर ईंटें बिखर जाने से लंबा जाम लग गया।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और ईंटें हटवाकर यातायात सुचारु कराया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। उसकी तलाश में पुलिस जुटी है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। दो घायल हुए हैं घायलों का उपचार कराया जा रहा है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।