
एएमयू
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में तकनीकी सहायक (स्टोर) के पद पर तैनात मोहम्मद खालिद खान को फर्जी अंकपत्र व प्रमाणपत्र के चलते सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
विभाग में तकनीकी सहायक पद पर भर्ती के लिए खालिद खान ने आवेदन किया था। नियुक्ति के दौरान 2 मार्च 2017 को कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी से बीए का अंकपत्र व प्रमाण पत्र जमा किया था। खालिद 21 नवंबर 2011 से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दैनिक कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे विभाग के प्रभारी ने अट्ठारह दिसंबर 2015 को अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया था।
खालिद को जब नौकरी मिल गई तो उनके फर्जी अंक व प्रमाण पत्र की शिकायत विश्वविद्यालय में की गई थी। विश्वविद्यालय ने ओपन यूनिवर्सिटी को 10 नवंबर 2020 को अंक पत्र व प्रमाण पत्र के सत्यापन की रिपोर्ट मांगी थी। जवाब ना आने पर विश्वविद्यालय ने 7 मार्च 2021 व 23 जुलाई 2021 को दोबारा पत्र भेजा था।
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव ने 25 जनवरी 2022 को अंक पत्र और प्रमाण पत्र को फर्जी होने की जांच रिपोर्ट दी थी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव मोहम्मद इमरान ने कुलपति के आदेश पर तकनीकी सहायक स्टोर मोहम्मद खालिद खान को सेवा से बर्खास्त कर दिया।