Clean chit to the head of the department in the case of harassment

एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

एएमयू के आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुश्ताक अहमद जरगर को उत्पीड़न के मामले में क्लीनचिट दे दी गई है। शोधार्थी माबूद ने पांडुलिपि न जमा करने का आरोप विभागाध्यक्ष पर लगाया था। 

27 फरवरी 2023 को दोपहर में कुछ छात्र विभाग में आए और पांडुलिपि जमा करने के लिए विभागाध्यक्ष पर दबाव बनाने लगे। विभागाध्यक्ष ने जान को खतरा बताकर प्रॉक्टर कार्यालय में सूचना दे दी। बताया कि छात्र किसी भी अनहोनी घटना को अंजाम दे सकते हैं, जिसका विभाग के शिक्षकों ने निंदा भी की। 28 मार्च 2023 को परीक्षा नियंत्रक ने शोधार्थी माबूद से वार्ता की। बाद में उसने माफीनामा के साथ उत्पीड़न सहित सभी शिकायतों को वापस ले लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *