Demonstration of students regarding rigging in admission in AMU

एएमयू बाब ए सैय्यद गेट पर विरोध प्रदर्शन करते छात्रों को समझाती प्रोक्टर टीम
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के एमए अंग्रेजी में प्रवेश में धांधली के आरोप में छात्रों ने बाब-ए-सैयद पर प्रदर्शन किया। उन्होंने गेट बंद करके हंगामा काटा। इस दौरान छात्रों और प्राक्टोरियल टीम के सदस्यों के बीच नोकझोंक हो गई। इंतजामिया ने दूसरी सूची जारी करने के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। 

बृहस्पतिवार को दोपहर करीब दो बजे छात्रों का समूह प्रवेश में धांधली के आरोप में बाब-ए-सैयद पहुंच गया। गेट को बंद करके छात्रों ने प्रदर्शन किया। गेट बंद होने से आमजनों की आवाजाही बंद हो गई। गेट बंद होने की सूचना पर प्रॉक्टोरियल टीम पहुंच गई। टीम के सदस्यों ने छात्रों को गेट खोलने के लिए कहा। इससे छात्र बिफर गए और नोकझोंक होने लगी। छात्रों ने हंगामा कर दिया और नारेबाजी करने लगे। 

छात्रों के गुस्से को देखकर प्रॉक्टोरियल टीम के सदस्य थोड़ी दूर आ गए। छात्र यासिर मलिक व अयान अहमद ने बताया कि एमए प्रवेश परीक्षा के बाद जारी परिणाम में व्यापक धांधली की गई है। पहले सफल अभ्यर्थियों की सूची 28 जून को जारी की गई थी। 20 दिन के बाद काउंसलिंग के आखिरी दिन बिना पूर्व सूचना के सूची बदल दी जाती है। जिन छात्रों के नाम सूची में पहले से थे, उन्हें या तो पीछे कर दिया गया या हटा दिया गया। अब उनका प्रवेश असंभव हो गया है। 

कुछ छात्रों के नाम सूची में आगे आए हैं, जिनकी रैंक काफी पीछे थे और जिनका नाम सूची में नहीं था अब दूसरी सूची में उनकी रैंक दूसरी हो गई है। संदिग्ध छात्रों के प्रवेश हो रहे हैं। विभाग, परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव और कुलपति कार्यालय में विद्यार्थियों की समस्या रखी गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है।

कुछ लिपिकीय त्रुटि होने के चलते एमए अंग्रेजी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की दूसरी सूची जारी की गई थी। दूसरी सूची क्यों आई। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। वह इस मामले की जांच करेगी। बाब-ए-सैयद पर छात्रों ने प्राक्टोरियल टीम के सदस्यों से अभद्रता की है। इसके वीडियो फुटेज मंगाए गए हैं। दोषी होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। -प्रो. मोहम्मद वसीम अली, प्रॉक्टर, एमएयू  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *