AMU shrugged off firing on campus

एएमयू
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सोमवार देर रात दो गुटों में भिड़ंत के दौरान हुई फायरिंग में एएमयू इंतजामिया फिर पल्ला झाड़ती दिख रही है। साफ कहना है कि यह झगड़ा बाहरियों का है। इसमें दोनों ओर से कोई एएमयू का छात्र नहीं। इधर, मामले में घायल पक्ष की ओर से पंद्रह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस फायरिंग के बाद कैंपस में रंगबाज गुटों में वर्चस्व को लेकर तनातनी के हालात बने हुए हैं। वहीं एक आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये घटना सोमवार रात साढ़े दस बजे से शुरू हुई। पहली बार में वीएम हॉल में बर्थ डे पार्टी मना रहे कुछ युवकों पर दूसरे गुट ने फायरिंग कर दी। बाद में उन्हें एसएस नार्थ हॉल में समझौते के नाम पर बुलाया तो वहां फिर से झगड़ा हुआ और दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस झगड़े में तीन मुरादाबाद के डॉ सादिक, नगला पटवारी के फिरोज आलम व अब्दुल्ला गोली लगने से जख्मी हो गए। इधर, इस मामले में जयगंज खाई डोरा के मो.बाबर की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें कहा गया है कि वह अपने जख्मी तीनों साथियों संग एसएस नार्थ में मौजूद था और बातचीत कर रहा था। 

तभी नामजद हमलावर होकर आए और फायरिंग कर दी। इस दौरान तीनों साथी जख्मी हो गए। फायरिंग पुरानी रंजिश में किए जाने का उल्लेख किया है। इनमें मो.सादिक एक निजी कॉलेज का छात्र है, जबकि फिरोज एएमयू का पूर्व कर्मचारी बताया गया है। कार्यवाहक सीओ तृतीय संजय जायसवाल के अनुसार प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कारणों को लेकर जांच व आरोपियों की तलाश जारी है। एक नामजद आरोपी अकरम टिप्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर, कैंपस के माहौल को देखते हुए मंगलवार को दिन भर फोर्स भी तैनात रही।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *