AMU took big action on three students

एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में बीटेक के चतुर्थ वर्ष के छात्र एहतिशाम जाकिर और एमबीए एग्री बिजनेस के द्वितीय वर्ष छात्र शोएब के दाखिले पर पांच साल तक के लिए इंतजामिया ने रोक लगा दी है। वहीं, बीटेक के द्वितीय वर्ष के छात्र शोभित सिंह का शैक्षिक सत्र 2022-23 निरस्त कर दिया गया है। यह निर्णय अनुशासन समिति की बैठक में लिया गया।

16 नवंबर 2022 को नदीम तरीन हॉल में बीटेक इलेक्टि्कल द्वितीय वर्ष के छात्र शोभित सिंह ने क्रिकेट मैच खेलने के दौरान हारजीत को लेकर हुए विवाद पर साजिद हुसैन का क्रिकेट के बल्ले से सिर फोड़ दिया था। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। अनुशासन समिति ने शोभित सिंह का प्रवेश शैक्षिक सत्र 2022-23 निरस्त कर दिया। अगले साल से वह कक्षा ले सकेगा।  

26 जनवरी 2023 को परेड के बाद एनसीसी और बीए प्रथम वर्ष के छात्र वहीदउज्जमा पुत्र मुख्लेसुर रहमान बोमपाल, मालदा पश्चिम बंगाल के धार्मिक नारे लगाने पर उसे निलंबित कर दिया गया था। अब अनुशासन समिति ने उसका निलंबन वापस लेकर भविष्य में अमर्यादित कार्य न करने की चेतावनी दी है। 

30 जनवरी 2023 को बीटेक के सिविल इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र एहतिशाम जाकिर पुत्र जाकिर हुसैन निवासी नूरहाता लकरी दरगाह बरहरिया सिवान बिहार को नदीम तरीन हॉल में साहिल बघेल को पीटने के चलते इंतजामिया ने निलंबित कर दिया था। एक मामले में साहिल को हटने के लिए धमकी दी थी। अनुशासन समिति ने उसका निलंबन बरकरार रखा। हालांकि, परीक्षा देने की अनुमति मिल गई है। परीक्षा के बाद उसका निलंबन खत्म हो जाएगा। समिति ने पांच साल तक उसके दाखिले पर रोक लगा दी है।

 एमबीए एग्री बिजनेस के द्वितीय वर्ष के छात्र शोएब अख्तर पुत्र नूर बसर निवासी महुआ गोपालगंज बिहार का निलंबन अनुशासन समिति ने चेतावनी के साथ खत्म कर दिया। 9 जनवरी 2023 को शोएब पर शिक्षकों से अभद्रता करने का आरोप लगा था। शोएब को एनआरएससी कर दिया गया है। उससे लिखित में अपने अच्छे व्यवहार के लिए पत्र लिया गया है। इससे पहले वह हबीब हॉल में रहता था। उत्तीर्ण के बाद उसका प्रवेश कभी नहीं हो सकेगा।

अनुशासन समिति ने इन छात्रों के संबंध में 12 अप्रैल 2023 को बैठक की थी। समिति ने छात्रों पर कार्रवाई की है। कार्रवाई का मकसद विवि परिसर में कानून व्यवस्था कायम रहे। केवल पढ़ाई पर ही विद्यार्थी फोकस रखें। -सैयद नवाज अली जैदी, डिप्टी प्रॉक्टर, एएमयू 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *