Casserole worm

एएमयू
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


एएमयू के एसएस नॉर्थ हॉल में पुलाव में कीड़ा निकलने पर वार्डन मोहम्मद इमरान से इस्तीफा ले लिया गया। शुक्रवार की रात छात्रों को भोजन में पुलाव परोसा गया था। जिसमें कीड़ा निकलने पर छात्रों ने प्रदर्शन-हंगामा किया था। इस मामले में जांच कमेटी बना दी गई है।

 

एसएस नॉर्थ हॉल के छात्रों ने भोजन की गुणवत्ता और साफ सफाई को लेकर शिकायतें थीं। वह गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया कराने की मांग कर रहे थे। पिछले महीने इसी मुद्दे को लेकर कुलपति आवास के सामने धरना-प्रदर्शन किया था। शुक्रवार की रात छात्रों को पुलाव दिया गया था। जिसमें कीड़ा दिखाई देने पर छात्रों ने हंगामा कर दिया था। बताया जा रहा है कि खाने में परोसे गए काला जाम में भी कीड़ा निकला था। 

शनिवार को प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली हॉल पहुंचे और उन्होंने छात्रों से बात की। उन्होंने फूड कमेटी बना दी, जिसमें छात्रों को शामिल किया गया है। वह डायनिंग हॉल की व्यवस्था वार्डन के साथ देखेंगे। इधर, हॉल के प्रोवोस्ट प्रो. मोहम्मद तारिक ने वार्डन मोहम्मद इमरान से इस मामले में इस्तीफा ले लिया। छात्र नेता जैद शेरवानी ने कहा कि छात्र को अगर अच्छा खाना नहीं मिलेगा तो यकीनन उसकी पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा। छात्र घटिया खाना खाए और विवि की रैंकिंग बढ़ाए तो ऐसा होना नामुमकिन है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें