छह दिसंबर के लिए पुलिस सतर्कता व सेक्टर स्कीम के बीच शहर में तो सब ठीक रहा। मगर एएमयू में बाबरी से जुड़ा एक पोस्ट वायरल होने से एएमयू इंतजामिया व पुलिस प्रशासन खेमे में हडक़ंप मच गया। आनन फानन अमला पोस्ट में दिए गए कला संकाय के पास एकत्रीकरण के संदेश को देख उस स्थान पर पहुंच गया। घंटों तक निगरानी होती रही। मगर वहां कोई नहीं आया। फिलहाल वहां पुलिस लगा दी गई है। साथ में पोस्ट वायरल करने वाले की जांच शुरू कर दी है।

घटनाक्रम के अनुसार एएमयू से जुड़े सोशल मीडिया ग्रुपों के साथ-साथ बाहरी ग्रुपों में एक पोस्टर वायरल हुआ। जिसमें बाबरी मस्जिद से जुड़े निर्णय पर ग्रुप में विचार विमर्श करने के लिए 11:45 बजे एएमयू के कला संकाय परिसर में एकत्रित होने का आह्वान किया गया था। यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई। खबर एएमयू इंतजामिया के साथ-साथ पुलिस प्रशासनिक अमले तक पहुंच गई। वहां एएमयू इंतजामिया की टीम के साथ साथ सिविल लाइंस पुलिस व खुफिया टीम भी पहुंच गई। 

दोपहर बाद तक इस बात की निगरानी होती रही कि आखिर कोई तो यहां एकत्रित होकर आए। मगर सतर्कता व निगरानी के बीच कोई नहीं आया। इसके बाद यह माना गया कि यह पोस्ट किसी ने बेवजह परेशान करने की नीयत से वायरल की है। इस संबंध में एएमयू प्रॉक्टर प्रो.वसीम अली ने बताया कि इस तरह की पोस्ट वायरल हुई थी। हमारे व पुलिस के स्तर से निगरानी बरती गई। सुरक्षा इंतजाम भी रखे गए। तमाम छात्रों से बात हुई। मगर कोई इसे वायरल करने की पुष्टि नहीं कर सका। फिर भी निगरानी बरती जा रही है।


एएमयू कलेक्टिव नाम के फेसबुक पेज से यह पोस्टर वायरल किया गया था। इस पर वहां एएमयू इंतजामिया संग निगरानी रखी गई। मगर कोई नहीं आया। बाद में पुलिस लगा दी गई है। साथ में पोस्ट वायरल करने वाले तक पहुंचने के लिए सर्विलांस की मदद ली जा रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है यह किसी ने शरारत की है।-सर्वम सिंह, सीओ तृतीय



शहर में रहा पुलिस का पहरा, सक्रिय रही पुलिस टीमें


छह दिसंबर को लेकर शनिवार को शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। सेक्टर स्कीम लागू कर शहर को नौ सेक्टरों में बांटा गया है। यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी। दोपहर में एएसपी सीओ प्रथम मयंक पाठक की अगुवाई में पुलिस, पीएसी व आरएएफ की टीमों ने पुराने शहर में गश्त की। ऊपरकोट से लेकर उससे जुड़े आसपास के इलाकों में विशेष सतर्कता बरती गई। साथ में सभी प्रमुख सांप्रदायिक व संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी के साथ साथ गश्त भी कराई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *