King, Nawab, Judge, Colonel, General, Teacher, IAS got VC chair

एएमयू
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के 103 साल के इतिहास में अब तक राजा, नवाब, जज, कर्नल, जनरल, शिक्षक, आईएएस अधिकारी कुलपति की कुर्सी संभाल चुके हैं। सर जिया उद्दीन ही ऐसे शख्स हैं, जो दो बार कुलपति बन चुके हैं। 

वर्ष 1920 में स्थापित यूनिवर्सिटी के इतिहास में केवल सर जिया उद्दीन ही ऐसे शख्स हैं, जो दो बार कुलपति बने। दूसरी बार कुलपति बनने से महमूर्दरहमान चूक गए।1 मई 1995 से 28 मई 2000 तक  महमूदुर्रहमान कुलपति रहे। दूसरी बार कुलपति बनने के लिए उनके नाम पर ईसी और कोर्ट के सदस्यों ने मुहर लगाई। तीन नामों का पैनल राष्ट्रपति के पास गया। उनका नाम पहले नंबर पर था, लेकिन तीसरे नंबर पर रहने वाले हामिद अंसारी के नाम पर राष्ट्रपति ने मुहर लगाई और वह कुलपति बने। अब तक एक राजा, चार नवाब, एक जज, एक आईसीएस, नौ शिक्षक, कर्नल व लेफ्टिनेंट, चार आईएएस, एक आईएफएस, जनरल कुलपति रह चुके हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *