three member inquiry committee was formed in the matter of beating a youth with a belt in the hostel

वायरल वीडियो में पीटता हुआ युवक
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


महेशपुर मोड़ से एक ढाबा संचालक को अगवा कर एएमयू के सर शाह सुलेमान हॉल में ले जाकर बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में उससे जूतों पर नाक भी रगड़वाई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। अब इस मामले में इंतजामिया ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।

 

पिछले दिनों दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इनमें चार-पांच युवक एक कमरे में मौजूद हैं। इसमें निकर पहने युवक जींस-टीशर्ट पहने युवक को बेल्टों से पीट रहा है और उसे गालियां दे रहा है। माफी मांगने के नाम पर जूतों पर नाक रगड़वा रहा है। इस दौरान बाकी युवक चुपचाप देख रहे हैं। 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और एएमयू प्रशासन जांच कराई तो वीडियो एएमयू के सुलेमान हॉल का होने की बात सामने आई थी, जिसे पीटा गया वह महेशपुर क्वार्सी निवासी आकाश है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपी सलमान मोमोज को गिरफ्तार कर लिया था।  साथ ही नाक रगड़वाने के मामले में इंस्पेक्टर क्वार्सी को निलंबित कर दिया गया था। 

प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने सर शाह सुलेमान के जय किशन हॉस्टल में घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। कमेटी के चेयरमैन प्रो. यूसुफज्जमा खान, प्रो. एसके मिश्रा, डॉ. अरमान रसूल फरीदी हैं। कमेटी से दस दिन में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *