An alleged cow slaughter arrested after police encounter in Khairabad Sitapur.

मुठभेड़ के बाद का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एसओजी व थाना खैराबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने एक गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ थाना क्षेत्र के रहिमाबाद गांव के पुल के पास हुई।

आरोपी गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमो में वांछित था। पुलिस ने इस पर  25 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

ये भी पढ़ें – अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने दिया इस्तीफा, ओएन सिंह बने कार्यवाहक अध्यक्ष

ये भी पढ़ें – यूपी में बाढ़ से हालात बिगड़ने से 15 लोगों की मौत, बिजली गिरने से 44 लोगों की मौत

आरोपी पिसावां थाना क्षेत्र के टांडा गुरसन्डा निवासी बाबर के कब्जे से पुलिस को 1 तमंचा, 2  जिंदा व 2 खोखा , एक मोटर साइकिल व 4200 रुपये नकद बरामद हुआ है। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर व अभ्यस्त किस्म का अपराधी है। उस पर दस मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को मुठभेड़ में गोली लगी है। उपचार के बाद जेल भेजा जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *