संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 28 May 2025 02:26 AM IST

कार में फंसकर घिसटती बाइक से निकलती चिंगारी। स्रोत ः वीडियोग्रैब

{“_id”:”683626e26cd85031b20ba84e”,”slug”:”an-attempt-was-made-to-crush-the-director-of-a-real-estate-company-with-a-car-in-a-dispute-over-overtaking-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1224069-2025-05-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: ओवरटेक के विवाद में रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक को कार से कुचलने की कोशिश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 28 May 2025 02:26 AM IST
कार में फंसकर घिसटती बाइक से निकलती चिंगारी। स्रोत ः वीडियोग्रैब
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी में रविवार को रात दो बजे ओवरटेक के विवाद में कार सवार ने मड़ियांव निवासी रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक अचित मिश्रा को कुचलने की कोशिश की। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई। कार में उनकी बाइक फंस गई और करीब एक किलोमीटर घिसटती चली गई। घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
अचित के मुताबिक रात करीब दो बजे रिश्ता अपार्टमेंट निवासी रिश्तेदार के घर से बाइक से लौट रहे थे। ओमेक्स आर- 1 के पास तेज रफ्तार कार उन्हें ओवरटेक कर निकल गई। विरोध पर आरोपी ने कुछ दूरी पर कार रोकी और उतरकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस को आता देखकर आरोपी भाग निकला। पुलिस अचित से शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर निकल गई।
आरोप है कि अचित आगे बढ़े तो फिर आरोपी ने रोक लिया और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। मना करते हुए अचित जाने लगे। चिढ़कर आरोपी ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। पीड़ित ने चलती बाइक से कूद कर जान बचाई। आरोपी ने कार नहीं रोकी और बाइक घसीटते हुए चला गया। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। (संवाद)