{“_id”:”68f3e0f2905f26a05600b3b4″,”slug”:”an-innocent-child-playing-in-the-courtyard-was-bitten-by-a-snake-and-died-kasganj-news-c-175-1-kas1003-138485-2025-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: आंगन में खेल रही मासूम को सांप ने डसा, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 19 Oct 2025 12:18 AM IST

पटियाली। गांव रनेठी में शनिवार की सुबह आंगन में खेल रही तीन साल की मासूम को सांप ने डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई।

थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव रनेठी में रहने वाले अनिल गौर की बेटी शीतल (3) शनिवार की सुबह करीब नौ बजे घर के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान सांप ने उसके दायें पैर की बीच की अुंगली में डस लिया। इसके बाद पास के एक बिल में घुस गया। सर्पदंश के बाद शीतल जोर-जोर से रोने लगी तो परिजन दौड़कर उसके पास पहुंचे। जब उससे रोने का कारण पूछा तो शीतल ने बताया कि उसे सांप ने डस लिया है।
इसके बाद बच्ची की हालत तेजी से बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने शीतल को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर घर पहुंची तो पूरे परिवार में मातम छा गया। दिवाली की तैयारियों में जुटा परिवार शोक में डूब गया। शीतल अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान थी और परिवार की लाड़ली थी। घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल ने लेखपाल राजेंद्र सिंह और पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसडीएम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर राज्य आपदा राहत योजना के तहत मासूम के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।