जालौन जिले में मुरलीमनोहर तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध ने घर में सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें बीमारी से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी महेशचंद्र साहू (64) सोमवार की रात खाना खाकर सो गए थे। मंगलवार की सुबह जब उनकी पत्नी लक्ष्मी जागी, तो उन्हें पति नहीं दिखे। इसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
घर पर रखा मिला सुसाइड नोट
इसी दौरान घर में उनका रखा सुसाइड नोट परिजनों को मिला। परिजनों के अनुसार सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था कि वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वह बीमारी से तंग आ चुके हैं। इसलिए अन्य कोई उपाय न देख वह वह मुरलीमनोहर तालाब पर आत्महत्या करने जा रहे हैं।