{“_id”:”686ad9e49551a9dd8f0367a9″,”slug”:”an-old-man-died-after-being-crushed-in-an-auto-that-overturned-after-a-bike-collided-with-him-six-injured-jhansi-news-c-11-1-jhs1019-591854-2025-07-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बाइक की टक्कर से पलटे ऑटो में दबकर बुजुर्ग की मौत, छह घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। रविवार सुबह रक्सा के नया खेड़ा मोड़ के पास बाइक की टक्कर से ऑटो पलट गया। इसके नीचे दबकर ओरछा निवासी बिंदा कोरी (65) की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका बेटा, दामाद, नातिन समेत छह सवारियां बुरी तरह से घायल हो गईं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां बिंदा की नातिन की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी ऑटो से झांसी आ रहे थे।
थाना ओरछा के चंदावनी गांव निवासी बिंदा रविवार सुबह अपने बेटे जगदीश के साथ लौट रही थी। उनके साथ उनकी नातिन चिंकी और दामाद पवन भी था। चारों करैरा के पास ऑटो में सवार हुए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नयाखेड़ा मोड़ के पास एक बाइक अचानक से सड़क पार करते समय ऑटो से टकरा गई। ऑटो के रफ्तार में होने से वह पलट गया। उसमें सवार लोग ऑटो के नीचे दब गए। वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह ऑटो के नीचे से बिंदा समेत अन्य सभी को बाहर निकाला। आगे बैठे होने की वजह से बिंदा को सबसे अधिक चोट आई थी। उसकी सांस थम गई थी। तब तक रक्सा थाना पुलिस भी पहुंच गई। परिवार के चार लोगों समेत दो अन्य को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने बिंदा को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों को इमरजेंसी वार्ड मेंं भर्ती कर लिया गया। यहां उसकी नातिन चिंकी की हालत नाजुक बताई जा रही है।