संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 14 May 2025 12:50 AM IST


Trending Videos
{“_id”:”68239b8e5d01e3fa8c0cf93c”,”slug”:”an-old-man-got-an-electric-shock-while-starting-the-submersible-and-died-orai-news-c-224-1-ori1001-129174-2025-05-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: सबमर्सिबल चालू कर रहे वृद्ध को लगा करंट, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जालौन
Updated Wed, 14 May 2025 12:50 AM IST
कालपी। सबमर्सिबल चालू करते समय वृद्ध को करंट लग गया। इससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रायड़ दिवारा गांव निवासी झल्लू उर्फ छोटे (60) मंगलवार की सुबह पड़ोसी के घर में लगी सबमर्सिबल से पानी भरने गए थे। तभी मोटर चालू करते समय उन्हें करंट लग गया। इससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसपर परिजन नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। आरोप था कि जल्दबाजी में वृद्ध को मृत घोषित कर दिया गया है। डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी। मेडिकल कॉलेज में भी डॉक्टर ने उन्हें मृत बताया। कोतवाल परमहंस तिवारी ने बताया कि वृद्ध की करंट लगने से मौत हुई है। जांच की जा रही है।