

{“_id”:”6866dcc5a4c450b0990997b2″,”slug”:”an-old-man-walking-on-the-road-was-hit-by-a-bike-rider-and-died-orai-news-c-224-1-ori1005-131338-2025-07-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: सड़क पर टहल रहे वृद्ध को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई। हमीरपुर के बिंवार थाना क्षेत्र के न्यूरिया गांव में बुधवार की शाम दयाराम (70) को घर के बाहर टहलते समय बाइक ने टक्कर मार दी। परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। भतीजे राजेंद्र कुमार ने बताया कि चाचा की शादी नहीं हुई थी। वह भाइयों के साथ खेती का काम देखते थे। कोतवाल अरुण कुमार राय ने बताया कि हमीरपुर में हादसा हुआ था। जांच की जा रही है। (संवाद)