एटा। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बुखार से पीड़ित एक वृद्ध महिला और सीने में दर्द की शिकायत पर एक युवक को लाया गया। परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजन दोनों के शव पोस्टमार्टम कराए बिना ले गए।
गांधी मार्केट निवासी बुन्नो (89) को बृहस्पतिवार दोपहर 3:30 बजे इमरजेंसी में लाया गया। उनके नाती गौरव ने बताया कि तीन दिन से दादी को बुखार आ रहा था। बृहस्पतिवार दोपहर को सर्दी और खांसी होने पर उन्हें एक निजी क्लीनिक से दवा दिलाई थी। इसके एक घंटे बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। यहां लेकर आए, जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नेहरू नगर निवासी अनिल कुमार (42) को शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे इमरजेंसी में लाया गया। भाई सुशील ने बताया कि सुबह अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया और हार्ट अटैक को माैत का कारण बताया। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में सर्दी, खांसी व जुकाम के अलावा वायरल बुखार के करीब 600 मरीजों ने उपचार लिया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद सभी को दवाएं लिखीं। गंभीर मरीजों को सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया। संवाद
