

{“_id”:”67f1901b462d47866400501a”,”slug”:”an-uncontrollable-car-crushed-two-bike-riders-near-narayan-bagh-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-527862-2025-04-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: नारायण बाग के पास बेकाबू कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। शनिवार देर-रात नारायण बाग के गेट नंबर एक सामने एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दिया। दोनों युवकों के नीचे गिरने पर कार उनको कुचलते हुए भाग निकली। युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको नाजुक हाल में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब दस बजे एक तेज रफ्तार कार नारायण बाग के रास्ते से होकर गुजरी। स्कूटर पर शिवाजी नगर निवासी नितिन (40) पुत्र कमलेश एवं नंदराम (43) पुत्र रघुवर दयाल उधर से गुजर रहे थे। कार चालक ने रफ्तार कम करने के बजाए उनकी स्कूटर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। चालक कार समेत भाग निकला। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। कोतवाल राजेश पाल के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्यूरो