An uncontrolled car hits DCM from back side in Bachhrawan in Raebareli.

हादसे के बाद का एक दृश्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


रायबरेली के बछरावां क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर सरौरा गांव के निकट शुक्रवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर डीसीएम के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

शुक्रवार देर रात एक बजे  सर्वेश द्विवेदी (38) पुत्र जवाहरलाल, आनंद सिंह (53) पुत्र कौशलेंद्र सिंह, अजय वर्मा (32) पुत्र भगवार वर्मा निवासीगण लालगंज अजहारा जनपद प्रतापगढ़ तीनों लोग कार से लखनऊ से प्रतापगढ़ जा रहे थे तभी लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर सरौरा गांव के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई जिससे वह सड़क किनारे खड़े डीसीएम के पिछले हिस्से से टकरा गई।

ये भी पढ़ें – Triple Murder PHOTOS: गाड़ी रुकते ही उतरा ‘गब्बर’… सबसे पहले हंजला को मारी गोली; मुनीर के बाद फरहीन को किया छलनी

ये भी पढ़ें – फुटेज देख कांपी रूह…ऐसा लगा मारने की लगी होड़; आंखों के सामने कत्ल पर कत्ल होते देखते रहे लोग

तेज टक्कर के चलते कार डीसीएम में फंस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कटर व अन्य उपकरणों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला फिर एनएचएआई की एम्बुलेंस से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टर इंद्रभूषण जायसवाल ने सर्वेश द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया । घायलों को इलाज के लिए के बछरावां सीएससी से जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, मृतक सर्वेश द्विवेदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *