An uncontrolled dumper hit a Max in Saadabad, Hathras

डंपर और मैक्स में टक्कर
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


सादाबाद में तड़के सुबह 4:30 बजे एक अनियंत्रित डंपर ने मैक्स में टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत और चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Trending Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार  सादाबाद में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर सुबह 4:30 बजे रोडवेज बस स्टैंड के निकट अनियंत्रित हुए डंपर ने वाल्ट साइड में आकर मैक्स को टक्कर मार दी। टक्कर से मैक्स में सवार चालक और क्लीनर समेत छह लोग घायल हो गए। घटना में मैक्स को काटकर निकाले गए गंभीर रूप से घायल क्लीनर 28 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र अवनीश कुमार निवासी थरोरा सहपऊ की मौके पर ही मौत हो गई है। 

हादसे में डंपर चालक हरेंद्र पुत्र प्रकाश निवासी धौलपुर राजस्थान, डंपर क्लीनर नेत्रपाल निवासी ठपुली राजस्थान के अलावा मैक्स चालक राजेश पुत्र बर्फ सिंह निवासी थरोरा सहपऊ सादाबाद, बस का इंतजार कर रहे दो लोग समेत पांच लोग घायल हो गए। मैक्स के चालक क्लीनर दूध लेकर आगरा जा रहे थे, जबकि डंपर में बालू भरी हुई थी। 

डंपर टक्कर के बाद एक दुकान में जा घुसा। हादसे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर और सादाबाद कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र राघव मौके पर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *