संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sat, 05 Oct 2024 05:53 PM IST

Anarchists broke Ambedkar's statue

Trending Videos



लखनऊ। काकोरी के भलिया गांव में शुक्रवार देर रात अराजकतत्वों ने अंबेडकर पार्क में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी। सुबह इसका पता चला तो ग्रामीण एकत्र होकर हंगामा करने लगे। सूचना पर एसीपी काकोरी शकील अहमद पहुंच गए। पुलिस ने फौरन नई मूर्ति लगवाई। गांव के देवेंद्र कुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Trending Videos

घटना से नाराज लोगों ने पुलिस से 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। एसीपी काकोरी ने ग्रामीणों को जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोगों का आरोप है कि रात में पार्क में शराबी जमा होते हैं। पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी मांग की है। पुलिस ने प्रधान की मदद से जल्द कैमरे लगवाने की बात कही है।

तीन साल पहले भी हुई थी मूर्ति खंडित

भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अजय भारती ने बताया कि पार्क में 14 अप्रैल 2014 में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई थी। तब कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे। करीब तीन साल पहले भी अराजकतत्वों ने मूर्ति खंडित कर दी थी। पूर्व प्रधान समेत अन्य लोगों ने मिलकर मरम्मत कराकर लोगों को शांत कराया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *