Anarchists broke the statues of two temples, anger among Bajrang Dal and villagers, police engaged in investig

अराजकतत्वों ने तोड़ डाली मंदिर की मूर्तियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में अराजकतत्वों ने बाग में बने दो मंदिरों की मूर्तियां तोड़ डाली हैं। ग्रामीध्णों और बजरंगदल ने इसकी निंदा की है। थाना क्षेत्र के नौगांव के उत्तर दिशा में करीब तीन सौ मीटर दूर स्थित बाग में बिंदा माता नाम से दुर्गा मां का मंदिर है।

सोमवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति खंडित कर दी गई। वहीं, अराजकतत्वों ने बगल में बने दूसरे मंदिर में स्थापित शिव और नंदी की प्रतिमाएं भी क्षतिग्रस्त कर दीं। बताते हैं कि ये मंदिर करीब साठ वर्ष पुराने हैं। गांव के दशरथ मौर्य ने मंदिरों का निर्माण कराया था।

मंगलवार को सुबह रोड किनारे मूर्तियों के कुछ अवशेष लोगों को पड़े मिले। इसकी गांव मे चर्चा हुई और बाग में भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने मंदिर के अंदर देखा, तो मूर्तियां टूटी पड़ी थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *