लखीमपुर खीरी के थाना फूलबेहड़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 12 में शारदा नदी ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। तेज कटान के चलते गांव का प्राचीन शिव मंदिर समेत पूरा परिसर नदी में समा गया। ग्रामीणों ने नदी में समाते मंदिर का वीडियो बना लिया। 

जानकारी के मुताबिक, कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से करोड़ों रुपये की लागत से कई परियोजनाएं चलाई गईं, लेकिन उनका असर यहां नजर नहीं आया। शारदा नदी की धार लगातार किनारे को काट रही थी, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल था।

निघासन एसडीएम राजीव निगम ने राजस्व टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के कुछ समय बाद ही शिव मंदिर का पूरा ढांचा नदी में समा गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस इंतजाम किए जाते, तो इस धार्मिक धरोहर को बचाया जा सकता था।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत में बाढ़ का खतरा: शारदा में छोड़ा गया 1.67 लाख क्यूसेक पानी, देवहा नदी भी उफनाई; अलर्ट जारी

अब तक कई मकान नदी में समाए 

शारदा नदी की कटान से ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 12 के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। पिछले करीब 20 दिन से यहां शारदा नदी कटान कर रही है। फसल समेत खेत भी कट रहे हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से नदी तेजी से कटान करती हुई आबादी की ओर बढ़ रही है। बुधवार को शिवकुमार का मकान नदी में समा गया था। यहां अब तक एक-एक कर आधा दर्जन मकान नदी में समा चुके हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *