संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 17 Apr 2025 01:14 AM IST

सिढ़पुरा के नोरी में बैनर फटने का वीडियो वायरल होने पर आक्रोश जताते आजाद समाज पार्टी के लोग।

Trending Videos
{“_id”:”680008abb8c225cdab0dc797″,”slug”:”anger-after-video-of-banner-tearing-went-viral-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-130653-2025-04-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: बैनर फटने का वीडियो वायरल होने पर आक्रोश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 17 Apr 2025 01:14 AM IST
सिढ़पुरा के नोरी में बैनर फटने का वीडियो वायरल होने पर आक्रोश जताते आजाद समाज पार्टी के लोग।
कासगंज। सिढ़पुरा के गांव नौरी में बाबा साहेब के जन्मोत्सव समारोह पर लगाए गए बैनरों फटने का वीडियो वायरल होने से आक्रोश फैल गया। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुुंच कर हंगामा किया। गांव में लगाया गया बैनर किसी तरह से फट गया। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इस बात की जानकारी भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को हुई तो वे गांव पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस दौरान ऋषि पाल सिंह, करन प्रताप, अर्जुन प्रताप, रिंकू गौतम, ओमकार सिंह, दिलीप कुमार गौतम विनीता देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सीओ पटियाली आरपी पांडेय ने बताया कि बैनर किसी ने फाड़ा नहीं था। हवा से कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस को भेज दिया गया था।