
www.a2znewsup.com
जिला क्राईम रिपोर्टर जालौन पर्वत सिंह बादल ✍🏻
(उरईजालौन) उरई: समाजवादी पार्टी के कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने आज राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर सपा से अलबिदा कर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने में जुट गये। इस मामले की खबर लगते ही जनपद के समाजवादी पार्टी में कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रति आक्रोश पैदा हो गया और उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों पर विनोद चतुर्वेदी के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला. बाद में शहर के अम्बेडकर चौराहा उरई पर पहुंच कर अपने सपा विधायक विनोद चतुर्वेदी का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सपा के धीरेंद्र सिंह यादव उर्फ सनी, शांतनु कोच, संजय वर्मा, सिद्धार्थ यादव, छोटू टाइगर, फरहत अल्लाह, शैलेंद्र श्रीवास, सुनील यादव, सुनील प्रदुम चौहान ,हिमांशु खरकैया, हेमंत, मिलन चिल्ली, अफसर, सिराज खान, आसिफ, दिनेश सहित दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।