http://www.a2znewsup.com

http://www.parvat Singha2znewsup.com



(उरई जालौन) उरई: उत्तर प्रदेश के कई जनपदों आये दिन हो रहे पत्रकार उत्पीड़न एवं हमले की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष के नेतृत्व में जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार को ज्ञापन भेंट किया गया।
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा के नेतृत्व में अजय सहारा, अलीम सिददीकी, बसीम खान, विक्की प्रजापति, आशीष शिवहरे, देवेन्द्र सिंह, विनय गुप्ता, प्रवीण द्विवेदी, नितिन याज्ञिक, अफसर हक, राहुल अलाईपुरा, विक्की परिहार, संजय गुप्ता, प्रदीप महात वानी, रविन्द्र गौतम, जनपद के आदि मौजूद थे जिसमें पत्रकारों मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेयजी को भेंट करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में पत्रकारों पर जानलेवा हमले और मारपीट के मामले सामने आ रहे है। बीते दिन फतेहपुर में पत्रकार साथी दिलीप सैनी तथा हमीरपुर जिले के सरीला में पत्रकार अमित द्विवेदी एवं शैलेश मिश्रा पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें फतेहपुर के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या कर दी गयी। जिससे सभी पत्रकारों में गहरा आक्रोश है।उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब मांग करता है कि उक्त पत्रकारों के हमलावरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये तथा आये दिन हो रहे पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाये जिससे सभी पत्रकार साथी स्वतंत्रता से अपना कार्य कर सके।

By Parvat Singh Badal (Bureau Chief) Jalaun✍️

A2Z NEWS UP Parvat singh badal (Bureau Chief) Jalaun ✍🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *