गोरखपुर के गीडा इलाके में रॉड से हमले में घायल, गीडा थाना क्षेत्र के जवाहर चक निवासी हनुमान चौहान (40) की मौत के बाद मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सुबह से लेकर दोपहर तक नौसड़ चौराहे और खजनी मोड़ के बीच तीन घंटे तक हंगामा किया। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दी। पुलिस टीम पर पथराव किया। इसमें महिला सिपाही और दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 




Trending Videos

Anger erupted over death of a youth injured in attack in Gorakhpur Road blockade and stone pelting on police

पुलिस वैन पर हमला करते लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


भीड़ ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। घटना की सूचना पर एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव, एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, तहसीलदार सदर और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। 


Anger erupted over death of a youth injured in attack in Gorakhpur Road blockade and stone pelting on police

मृतक हनुमान व रोते बिलखते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। देर शाम नौसड़ चौकी प्रभारी की तहरीर पर पांच नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 


Anger erupted over death of a youth injured in attack in Gorakhpur Road blockade and stone pelting on police

पुलिस से छीना छपटी करते हुए
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


जानकारी के मुताबिक, गीडा थाना क्षेत्र के जवाहर चक निवासी अदालत चौहान के बेटे हनुमान चौहान पर बीते चार अक्तूबर को गांव के ही एक युवक ने रॉड से हमला किया था। गंभीर रूप से घायल हनुमान को पहले जिला अस्पताल और बाद में लखनऊ रेफर किया गया था। सोमवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव मंगलवार सुबह गांव लाया गया तो परिजन और ग्रामीण भड़क गए।

 


Anger erupted over death of a youth injured in attack in Gorakhpur Road blockade and stone pelting on police

पुलिस की गाड़ी में बैठकर खुद को बचाते पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने शव को खाट (चारपाई) पर रखकर हरैया के पास सड़क जाम कर दी। पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। मृतक की पत्नी लक्ष्मीना ने एक करोड़ रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *